'बुढ़ापे' में कार्टून सीरीज के सुपरहीरो बनेंगे अमिताभ
बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पहली बार कार्टून में सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगे। उनका मानना है कि बॉलिवुड का हर हीरो एक सुपरहीरो है। कार्ट...
यह कार्टून 2017 की शुरुआत में प्रसारित होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या जवानी के दिनों में आपको किसी सुपरहीरो की भूमिका का प्रस्ताव मिला था? महानायक ने बताया, 'नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि सभी भारतीय हीरो सुपरहीरो हैं। वे बहुत सी बातों का ख्याल रखते हैं। उनकी जिंदगी में सर्वाधिक खूबसूरत महिलाएं आती हैं। वे एक वक्त में 50 से 60 खलनायकों से अकेले लड़ते हैं और गगनचुंबी इमारतों से छलांग मार देते हैं और उन्हें एक खरोंच तक नहीं आती। आप और क्या चाहते हैं?'
'एस्ट्रा फोर्स' के लिए अमिताभ ने ग्राफिक इंडिया से हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि एस्ट्रा की दाढ़ी का स्टाइल हू-ब-बू बिग बी जैसा है। अमिताभ ने कहा, 'एस्ट्रा मेरा हमउम्र है, इसलिए उसके चेहरे का लुक मेरे मौजूदा लुक जैसा है। मुझे बस थोड़ी अलौकिक शक्तियां दी जाएंगी। इसमें एक लड़का और एक लड़की हैं। वे कहानी का हिस्सा हैं।'
वह कहते हैं कि 'एस्ट्रा फोर्स' बच्चों के अनुकूल होगा। उन्होंने बताया, 'हर बार एक समस्या पैदा होगी और जैसे आप मदद के लिए बैटमैन या सुपरमैन की राह देखते हैं, वे सुपरहीरो एस्ट्रो से मदद मांगेंगे। वे उनकी समस्याएं दूर करेगा। हम फिलहाल इसकी कहानियों पर काम कर रहे हैं।'
यह 52 कड़ियों वाला कार्टून होगा। अगर यह एक सुपरहीरो की कहानी है, तो इसमें एक खलनायक भी जरूर होगा? जवाब में अमिताभ ने कहा, 'इसमें एक खलनायक होगा। यह रचनात्मकता का हिस्सा है। हम कहानियां बनाएंगे। एनीमेशन एक लंबी प्रक्रिया है।'
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।